जौनपुर में कालाबाजारी को जा रहा 240 बोरी चावल बरामद
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में पुलिस ने कालाबाजारी के लिये ले जाया जा रहा 240 बोरी चावल बरामद किया
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में पुलिस ने कालाबाजारी के लिये ले जाया जा रहा 240 बोरी चावल बरामद किया है। इस सिलसिले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नगर के मोहल्ला अहमद खां मण्डी में डीसीडीएफ की दुकान से इस महीने निशुल्क चावल कोटेदार द्वारा हजम करने का आरोप मोहल्ले वालों ने लगाया था।
इसी प्रकार अन्य स्थानों से भी शिकायते मिल रही है। चावल की कालाबाजारी का खुलासा तब हुआ जब 240 बोरी चावल ट्रक में भरकर हरियाणा में बेचने के लिए भेजा जा रहा था और बक्शा पुलिस ने 240 बोरी सरकारी चावल कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक समेत अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर मामले का पटाक्षेप कर दिया।
गिरफ्तार ट्रक चालक अनिल ने बताया कि वह हरियाणा से बिहार अंडा लेकर गया था। वापस जौनपुर पहुँचने पर एक ट्रांसपोर्ट मालिक के कहने पर 240 बोरी चावल लेकर हरियाणा जा रहा था। विपणन निरीक्षक हिमांशू एवं आपूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव ने पहुँच कर बोरियों की गिनती कराकर चावल कब्जे में ले लिया। जब्त किये गये चावल के कोटेदारों का पता लगाया जा रहा है।