बिहार में कोरोना के 231 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 2968 हुई

बिहार में मंगलवार को 231 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान की गई, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,968 हो गई

Update: 2020-05-27 02:41 GMT

पटना। बिहार में मंगलवार को 231 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान की गई, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,968 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रोहतास में 35, मधुबनी में 31, किशनगंज में 17, खगड़िया 23, बांका में 15, पूर्वी चंपाारण में 10, सहरसा व दरभंगा में 12-12, अररिया में 3, पटना में 6, गोपालगंज, लखीसराय, जहानाबाद व नालंदा में 4-4, गया, सीवान व सारण में 5-5, भागलपुर में 14, सुपौल में 8, शेखपुरा में 7, वैशाली, जमुई, मधेपुरा, बेगूसराय, शिवहर, समस्तीपुर और अरवल में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस बीच, नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

नालंदा के सिविल सर्जन डॉ़ राम सिंह ने मंगलवार को कहा कि 40 वर्षीय उस व्यक्ति को 24 मई को पावापुरी स्थित वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था और स्थिति अधिक बिगड़ने पर उसने उसी दिन दम तोड़ दिया।

उसके नमूने की 25 मई रात में आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह व्यक्ति 20 मई को नोएडा से आया था।

बिहार में कोरोना पॉजिटिव कुल 800 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इन्हें तत्काल होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।

बिहार में 3 मई के बाद आने वाले 1,900 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें महाराष्ट्र से 447, दिल्ली से 428, गुजरात से 287, हरियाणा से 166, राजस्थान से 102, पश्चिम बंगाल से 85 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News