सहारनपुर जिले के 230 गांव हुए खुले में शौच से मुक्त
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहारनपुर जिले के 230 गांव खुले में शौच से मुक्त करा दिए गये हैं;
सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहारनपुर जिले के 230 गांव खुले में शौच से मुक्त करा दिए गये हैं।
जिला पंचायतराज अधिकारी सतीश कुमार ने आज यहां बताया कि आगामी 10 माह के दौरान 650 गांवों में डेढ़ लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा में जो खामियां मिलीं हैं। उन्हें दूर किया जाएगा।
ब्लाक वार का बलियाखेड़ी और रामपुर मनिहारान के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि उनके गांव में बने शौचालयों में ताले लटके हुए हैं और उन्हें जंगल में शौच के लिए जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ लोग इन शौचालयों का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं।
श्री कुमार ने कहा कि शौचालयों के निर्माण की गति काफी धीमी है इस कारण लक्ष्य को प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक बड़ी वजह यह भी है कि जिले में खनन पर प्रतिबंध है। चिलकाना क्षेत्र के गांव कातलाकलां और कातलाकलां खुर्द एवं संगमौर और मरोडगढ़ के ग्रामीणों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके गांव में एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है। इसकी उन्होंने प्रधान समेत सभी अधिकारियों को लिखित शिकायत की है।
संगमौर के ग्राम प्रधान सलीम ने कहा कि उनके गांव के लिए शौचालय बनाने की कोई योजना ही नहीं है।