अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 23 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हवाई हमलों में कम से कम 23 तालिबानी आतंकवादी मारे गए;

Update: 2019-08-05 16:45 GMT

काबुल । अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हवाई हमलों में कम से कम 23 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। 
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना के विशेष अभियान कोर ने एक बयान में कहा, “उरुजगन, गजनी, पक्तिका और फारयाब प्रांतों में हवाई हमले में तालिबान के 16 आतंकवादी मारे गए। 

नांगरहार प्रांत प्रशासन के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगियानी ने सोमवार को बताया कि पूर्वी नांगरहार प्रांत के शिरजाद जिले में मानव रहित विमान ने तालिबान के ठिकाने पर हमले किये जिसमें सात आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि हवाई हमला रविवार शाम शिरजाद जिले के कुछ हिस्सों में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया जिसमें सात आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

कोर के बयान में कहा गया है कि हमले में दो आतंकवादी घायल हुये और तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी है। 

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षाबलों का देश के अधिकांश जनसंख्या बहुल्य केन्द्रों और सभी 34 प्रांतों की राजधानियों में नियंत्रण बना हुआ है, लेकिन तालिबान आतंकवादी बड़े पैमाने ग्रामीण इलाकों में नियंत्रण में हैं। वह अप्रैल की शुरुआत से ही शहरों और जिलों में बड़े पैमाने पर हमला कर रहे है। 

आतंकवादी समूह ने अभी तक इन हमलों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News