22 हजार नशीली गोलियां बरामद, तीन गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस तथा बीएसएफ ने संयुक्त रूप से गोपनीय कार्रवाई करते हुए एक कार में 22 हजार 500 नशीली गोलियां अवैध रूप से ले जा रहे तीन युवकों को पकड़ लिया;

Update: 2020-07-10 01:45 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस तथा बीएसएफ ने संयुक्त रूप से गोपनीय कार्रवाई करते हुए एक कार में 22 हजार 500 नशीली गोलियां अवैध रूप से ले जा रहे तीन युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायसिंहनगर- श्रीविजयनगर मार्ग पर खिचियां मोड़ के पास कल शाम श्रीविजयनगर की ओर से आ रही एक होंडा सिटी कार को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। कार के बारे में बीएसएफ की सामान्य शाखा ने पुलिस को पहले से ही सूचित किया हुआ था। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों ने गाड़ी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर 22 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा कार भी जब्त कर ली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा थाने में दर्ज कर लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News