दिल्ली में 22 झुग्गियां जलकर खाक, सीएम केजरीवाल ने मदद का दिया आश्वासन

दक्षिण पूर्वी दिल्ली की संजय कॉलोनी में रविवार तड़के आग लगने से 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं;

Update: 2021-02-07 13:14 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली की संजय कॉलोनी में रविवार तड़के आग लगने से 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हरकेश नगर मेट्रो के पास 26 फायर टेंडर लगाए गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।"

पुलिस की मानें तो ये आग कचरे के ढेर से लगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर.पी. मीणा ने कहा, "कपड़ों की कतरन में आग लगी जो झुग्गियों तक फैल गई। इससे करीब 20-22 झुग्गियां जल गईं। हादसे में एक ट्रक भी जल गया है।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ओखला में आग लगने की खबर जानकर चिंतित हूं। मैं लगातार अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।"

 

Tags:    

Similar News