इंडोनेशिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान 22 लोग हिरासत में लिए गए

 इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कम्युनिस्ट विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प के मामले में कल देर रात 22 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिये गए;

Update: 2017-09-19 14:11 GMT

जकार्ता।  इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कम्युनिस्ट विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प के मामले में कल देर रात 22 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिये गए। मध्य जकार्ता में लीगल एड फाउंडेशन के बाहर एकत्र लगभग 200 प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ कल हिंसक झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और पानी की बोतलें फेंकी। वहीं पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने झड़पों के बाद एक बयान जारी करके कहा कि जनता कानून अपने हाथ में नहीं ले सकती।

उन्हें कानून प्रर्वतन एजेंसियों के अनुसार चलना चाहिए। लीगल एड फाउंडेशन में गत दिनों 1965 में कम्युनिस्ट विरोधी हिंसा के दौरान हुए हत्याकांड पर संगोष्ठी आयोजित की थी। 1965 में हुई हिंसा पांच लाख से अधिक लोग मारे गये थे।
 

Tags:    

Similar News