बांग्लादेश में तीन सड़क हादसों में 22 की मौत,  90 घायल

 बांग्लादेश में शुक्रवार रात से तीन सड़क हादसों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए हैं;

Update: 2018-06-23 11:55 GMT

ढाका।  बांग्लादेश में शुक्रवार रात से तीन सड़क हादसों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाईबंधा के पलासबारी उपजिला क्षेत्र में शनिवार तड़के एक यात्री बस के सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट जाने की घटना में कम से कम 16 लोगों की माैत हाे गई और 40 अन्य घायल हो गए।

गोविंदगंज राजमार्ग पुलिस अधिकारी अख्तरूज्ज्मान ने बताया कि यह हादसा रंगपुर-ढाकर राजमार्ग पर बसहकाटा क्षेत्र में बीआरएसी चौराहे पर तड़के साढ़े चार बजे हुआ। हताहताें की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रंगपुर-ढाका राजमार्ग पर यातायात लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा और इसके बाद इसे चालू किया गया।

एक अन्य घटना रंगपुर के सदर उपजिला में हुई जहां बस आैर ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई । तीसरी दुर्घटना नातोरे क्षेत्र में हुई जहां एक तिपहिया वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News