बर्फ का लुत्फ लेने चीन पहुंचे 22.4 करोड़ लोग
वर्ष 2020 चीन बर्फ पर्यटन विकास मंच चीन के हार्बिन शहर में आयोजित हुआ। मंच में प्रकाशित किये गए आंकड़ों के अनुसार, हाल के वर्षो में चीन में बर्फ पर्यटन का तेज गति से विकास हो रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-07 02:00 GMT
बीजिंग। वर्ष 2020 चीन बर्फ पर्यटन विकास मंच चीन के हार्बिन शहर में आयोजित हुआ। मंच में प्रकाशित किये गए आंकड़ों के अनुसार, हाल के वर्षो में चीन में बर्फ पर्यटन का तेज गति से विकास हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 और 2019 के बर्फ के मौसम में चीन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 22.4 करोड़ पहुंची, कुल बर्फ पर्यटन की आय 3.86 खरब युआन रही। पूवार्नुमान है कि 2020 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजित होने के बाद चीन में बर्फ पर्यटन करने वाले लोगों की संख्या 34 करोड़ पहुंचेगी और कुल आय 6.8 खरब युआन पहुंचेगी।