21 लघु वनोपज वस्तुओं को मिलेगा समर्थन मूल्य

 छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वर्ष 2018 में समर्थन मूल्य में लघु वनोपज की खरीदी के लिए 21 वनोपज वस्तुओं को चिन्हांकित किया गया है;

Update: 2017-12-01 18:19 GMT

धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वर्ष 2018 में समर्थन मूल्य में लघु वनोपज की खरीदी के लिए 21 वनोपज वस्तुओं को चिन्हांकित किया गया है। जिला स्तरीय समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि हर दो माह में समिति की बैठक सही खरीदी पर निगाह रखने और अन्य सुविधा के लिए रखी जानी है। उन्होंने बताया कि जिले में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा 26 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के जरिए खरीदी की जाएगी।

यहां लगभग 22 हजार लघु वनोपज संग्राहक हैं। यह भी बताया गया कि गत वर्ष साल बीज, हर्रा, इमली, चिरौंजी गुठली, महुआ बीज, कुसमी लाख, रंगीनी लाख जैसे लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया था।

इस वर्ष कुसुम बीज, नीम बीज, पुवाड (चरोटा), बहेड़ा, गुग्गुल, बेल, नागरमोथा, पलाश पुष्प, शतावरी, मधुनाशिनी, कालमेघ, इमली बीज रहित को भी समर्थन मूल्य दिया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही मापदण्ड आएगा। ज्ञात हो कि लघु वनोपज खरीदी के लिए भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत् और राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत् राशि दी जाएगी।


Full View

Tags:    

Similar News