रुस में कोरोना के एक दिन में 20921 मामले
रुस में कोरोना वायर के पिछले 24 घंटे में 20921 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3698273 हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-24 09:07 GMT
मॉस्को। रुस में कोरोना वायर के पिछले 24 घंटे में 20921 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3698273 हो गयी है।
कोरोना वायरस रिसपोंस सेंटर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां 20921 मामले सामने आए हैं। मॉस्को में 2668 नए मामले और सेंट पीटरबर्ग में 3056 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 559 मरीजों की इससे मौत हुई हैं कोरोना के कारण यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 68971 हो गयी है। इसके अलावा 27779 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 3109315 हो गयी है।