मप्र में कोरोना के 203 नए मरीज, और 4 मौतें
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 203 नए मरीज सामने आए, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-26 23:19 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 203 नए मरीज सामने आए, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12798 हो गई है। बीते 24 घंटों में 203 मरीज नए सामने आए हैं। इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़कर 4543 हो गई है, वहीं भोपाल में मरीजों का आंकड़ा 2664 तक पहुंच गया है।
राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 546 हो गई है। इंदौर में महामारी से 214, भोपाल में 94 और उज्जैन में 69 मरीजों की तक मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 9804 मरीज स्वस्थ होकर घरों को पहुंच गए हैं। वर्तमान में राज्य में 2448 सक्रिय मरीज हैं।