KBC 17: 15 साल का इंतजार रंग लाया: सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास बने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के करोड़पति
बिप्लब विश्वास ने शो की शुरुआत में ही अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने पहले 10 सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही उत्तर देकर पार कर लिए।;
मुंबई/रांची: Kaun Banega Crorepati 17: झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का मंच केवल एक टीवी शो नहीं, बल्कि 15 वर्षों का सपना था। वर्षों की कोशिशों, कई राउंड की असफलताओं और निरंतर मेहनत के बाद आखिरकार वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में हॉट सीट तक पहुंचे और अपनी ज्ञान क्षमता व संयम से एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया।
पहले 10 सवाल बिना लाइफलाइन पार
बिप्लब विश्वास ने शो की शुरुआत में ही अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने पहले 10 सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही उत्तर देकर पार कर लिए। यह उपलब्धि दर्शाती है कि वह न केवल किस्मत के भरोसे नहीं थे, बल्कि लंबे समय से तैयारी और ज्ञान अर्जन में लगे हुए थे। बिप्लब ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से केबीसी में भाग लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई बार चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पार करने के बावजूद हॉट सीट तक नहीं पहुंच सके।
सात करोड़ का सवाल छोड़ा, समझदारी भरा फैसला
बुधवार रात प्रसारित दूसरे एपिसोड में बिप्लब विश्वास सात करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे, लेकिन उन्होंने उस सवाल का उत्तर देने से इनकार कर दिया। बिप्लब ने स्पष्ट किया कि उन्हें उस सवाल का सही उत्तर पता नहीं था। एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीतने के बाद जोखिम लेना उन्हें उचित नहीं लगा। उनका यह फैसला दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना और इसे एक समझदारी भरा निर्णय माना गया।
संघर्ष और निजी जीवन की कहानी
बिप्लब की कहानी केवल जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि संघर्ष और दुखों से भी भरी रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी पत्नी और पिता को खो दिया था। यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर रहा। वर्तमान में उनकी मां पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित पैतृक गांव में रहती हैं। उनकी एक बेटी रांची में रहकर स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद बिप्लब ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया।
अमिताभ बच्चन से मुलाकात
बिप्लब विश्वास के लिए केबीसी का मंच महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का भी अवसर लेकर आया। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठना उनके जीवन का सपना था, जो आखिरकार साकार हो गया। बिप्लब ने 83 वर्षीय अमिताभ बच्चन की ऊर्जा और व्यक्तित्व की जमकर सराहना की। उनके अनुसार, अमिताभ बच्चन बेहद स्मार्ट और सहज व्यक्तित्व के धनी हैं।
सहजता से घबराहट खत्म कर देते हैं बिग बी
बिप्लब ने बताया कि अमिताभ बच्चन सामने वाले को कभी यह एहसास नहीं होने देते कि वह सदी के महानायक हैं। वह प्रतियोगी को पूरी तरह सामान्य महसूस कराते हैं, जिससे बातचीत सहज रूप से आगे बढ़ती है। उनके सवाल पूछने का अंदाज भी ऐसा होता है कि घबराहट का नामोनिशान नहीं रहता। खेल की शुरुआत में जब बिप्लब ने उनसे गले मिलने की इच्छा जताई, तो अमिताभ बच्चन ने गर्मजोशी से उन्हें गले लगा लिया, जिससे माहौल और भी सहज हो गया।
प्रेरणा बनी सफलता की कहानी
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास की यह सफलता कहानी लाखों दर्शकों के लिए प्रेरणा बन गई है। 15 वर्षों का धैर्य, कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने का जज्बा और सही समय पर सही फैसला इन सभी ने उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर एक यादगार विजेता बना दिया।