नौकरी के नाम पर 200 लोगों से एक करोड़ की ठगी
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों से करीब एक करोड़ रुपए हड़पकर कंपनी फरार हो गई;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों से करीब एक करोड़ रुपए हड़पकर कंपनी फरार हो गई। आरोप है कि कंपनी के मालिकों ने हर व्यक्ति से सिक्यूरिटी फीस के नाम पर 40 हजार रुपए जमा कराए और 5 माह काम कराया। उसके बाद कुछ लोगों को वेतन दी गई, जबकि काफी को एक भी पैसा वेतन नहीं दिया गया। अप्रैल में कंपनी मालिक कंपनी पर ताला डाल कर फरार हो गए। पीड़ितों ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पर पहुंच कर कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी ऑफिस पहुंचे विपिन कुमार, दीपक कुमार, अनिल नागर, अनिल कुमार, ललित नागर, मनीष कुमार, सूरज, सुमित, पुनित व सुनील आदि युवकों ने कथित फर्जी कंपनी के मालिक व उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 200 से अधिक लोगों से कंपनी ने नौकरी देने के लिए सिक्यूरिटी चार्ज के तौर पर करीब एक करोड़ रुपए जमा कर लिए। दिसंबर 2016 से इन लोगों ने काम करना शुरू कर दिया। अप्रैल 2017 तक कुछ ही लोगों को वेतन दी गई, जबकि अन्य को टरकाते रहे। 13 अप्रैल को कर्मचारी कंपनी के गेट पर पहुंचे तो उसमें ताला लगा था। जांच करने पर पता चला कि कंपनी के मालिक उस पर ताला डाल कर फरार हो चुके हैं।