पंजाब के 20 युवक कुवैत में फंसे, सोशल मीडिया पर मदद की गुहार

एक ट्रैवल एजंसी की ठगी के शिकार बने और कुवैत में फंसे पंजाब के 20 युवकों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है;

Update: 2017-11-01 23:50 GMT

फगवाड़ा। एक ट्रैवल एजंसी की ठगी के शिकार बने और कुवैत में फंसे पंजाब के 20 युवकों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।

युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान समेत राज्य के विभिन्न नेताओं से मदद मांगी है। इनमें अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो के अनुसार वह होशियारपुर के एक ट्रैवल एजेंट के जरिये कुवैत आए थे।

एजेंट ने उन्हें अलसागर कंपनी के पास भेजा था लेकिन उन्हें अल नीरज कंपनी के पास भेजा गया जो एक मैनपाॅवर कंपनी है। इनके वीजा की अवधि दो महीने पहले पूरी हो चुकी है और अब वह अवैध रूप से कुवैत में फंसे हुए हैं।

युवकों ने अारोप लगाया है कि ट्रैवल एजेंट ने एक-एक से सवा सवा लाख रुपये लिए थे।


Full View

Tags:    

Similar News