पिकअप पलटने से 20 व्यक्ति घायल
राजस्थान में उदयपुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप पलटने ने 20 से अधिक व्यक्ति घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-05 16:20 GMT
उदयपुर । राजस्थान में उदयपुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप पलटने ने 20 से अधिक व्यक्ति घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल लोगों को 108 एम्बूलेंस से सलूम्बर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी हनुवंतिसंह ने बताया कि उदयपुर सलूम्बर राजमार्ग पर खेराड़ के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गयी। पिकअप में करीब 35 व्यक्ति सवार थे। सभी घायल देवलिया गांव के रहने वाले है जो धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषभदेव जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।