गुजरात में सरकारी बस के ट्रक से टकराने से 20 यात्री घायल

गुजरात में भरूच जिले के आमोद क्षेत्र में एक सरकारी बस के ट्रक से टकरा जाने से 20 यात्री घायल;

Update: 2019-07-28 18:49 GMT

भरूच। गुजरात में भरूच जिले के आमोद क्षेत्र में एक सरकारी बस के ट्रक से टकरा जाने से 20 यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि वडोदरा-भरूच राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर पूर्वाह्न एक एसटी बस बेकाबू होकर रोड के किनारे खडे ट्रक से जा टकरायी।

बस वडोदरा से भरूच की ओर जा रही थी। हादसे में बस सवार चालक सहित 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News