बच्चों के विवाद में बड़े उलझे,  मारपीट में 20 घायल,10 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों की हुई मारपीट में तीन महिलाओं समेत लगभग 20 लोग घायल हो गए;

Update: 2017-07-02 22:54 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों की हुई मारपीट में तीन महिलाओं समेत लगभग 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 10 लोगों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

इस बारे में एसएचओ अरविंद कुमार ने कहा कि मीरानपुर क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को रईस और शहजाद में बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें बड़े भी शामिल हो गए। फिर बात विवाद से मारपीट व लाठी-डंडों तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

उन्होंने कहा कि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News