यमुना में नहाने गए 2 युवकों की डूबकर मौत

भादव अमावस्या के मौके पर यमुना नदी में स्नान करने गए पांच युवक नदी में डूब गए। दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई;

Update: 2018-09-10 00:49 GMT

फतेहपुर। भादव अमावस्या के मौके पर यमुना नदी में स्नान करने गए पांच युवक नदी में डूब गए। दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन युवकों को पुलिस की सक्रियता ने बचा लिया। मृतक युवकों की मौत के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि थाना जाफरगंज क्षेत्र के बिन्दौर गांव में पांच युवक यमुना नदी में नहाने गये थे। दो युवकों की डूबकर मौत हो गई, जबकि तीन युवकों को पुलिस द्वारा बचा लिया गया। 

एसपी ने बताया कि डूबने से बचाए गए घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डूबकर जान गंवाने वाले युवकों के शवों को आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News