इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल करने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की साइबर अपराध शाखा पुलिस ने राजधानी भोपाल में एक किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसकी अश्लील तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया;
भोपाल। मध्यप्रदेश की साइबर अपराध शाखा पुलिस ने राजधानी भोपाल में एक किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसकी अश्लील तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराध शाखा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी फरियादी ने एक लिखित आवेदन में बताया कि उनकी बेटी को दो लोग व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश भेज कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपियों ने उनकी बेटी से कीमती जेवरात एवं पैसे ऐठ लिये है।
साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जानकारी जुटानी शुरु की। संदेह के आधार पर वक्फ बोर्ड में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर काम करने वाले ऐजाज एहमद (25) से पूछताछ की गई। ऐजाज ने बताया कि किशोरी से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद ऐजाज ने किशोरी को झांसे में फंसाकर बहला फुसलाकर उसकी अश्लील फोटो प्राप्त की और इनके माध्यम से उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे सोने के आभूषण और 45 हजार रूपये डरा धमका कर ले लिये।
इसी दरम्यान ऐजाज ने अपने दोस्त फाजिल (19) को भी अपने साथ मिला लिया। फाजिल ने भी किशोरी को धमका कर उससे 50 हजार रूपये ले लिये।
इस राशि से आरोपी फाजिल ने एक आईफोन भी खरीद लिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।