नहर में कूदे वृद्ध को 2 युवकों ने बचाया

राजस्थान में गंगानगर जिले के बिरधवाल पुलिस चौकी क्षेत्र में आज इंदिरा गांधी नहर में कूदे एक वृद्ध को दो युवकों ने बचा लिया;

Update: 2018-03-10 00:36 GMT

बीकानेर। राजस्थान में गंगानगर जिले के बिरधवाल पुलिस चौकी क्षेत्र में आज इंदिरा गांधी नहर में कूदे एक वृद्ध को दो युवकों ने बचा लिया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीकानेर के उदयरामसर निवासी मेघ सिंह राजपूत (70) बीकानेर से बस से रवाना हुआ और अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे इंदिरा गांधी नहर के पुल पर पहुंचकर नहर में छलांग लगा दी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इस पर बिरधवाल चौकी में तैनात पुलिसकर्मी और आसपास की दुकानों पर मौजूद लोग रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी का तेज बहाव के कारण निकाल नहीं पाये। 

इस दौरान युवक गणेशाराम और राजू नायक ने नहर में कूदकर रस्सी की मदद से मेघ सिंह को किनारे ले आये। बाद में सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे गंगानगर भेज दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News