वैलेंटाइन डे पर रोपोसो ने पेश किए 2 वीडियो फिल्टर
लघु वीडियो मंच रोपोसो ने वैलेंटाइन डे के मौके पर दो नए वीडियो फिल्टर पेश करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-14 00:04 GMT
नई दिल्ली। लघु वीडियो मंच रोपोसो ने वैलेंटाइन डे के मौके पर दो नए वीडियो फिल्टर पेश करेगी। रोपोसो यूजर्स इन वीडियो फिल्टर के साथ गाने और डांस के वीडियो बना सकते हैं और अपने प्रियजनों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दो फिल्टर, वीडे2019 और वैलेंटाइन यूजर्स के रचनात्मक पक्ष को बढ़ावा देंगे और उससे यूजर्स बॉलीवुड के रोमैंटिक गानों पर वीडियोस बना सकेंगे।