कुएं में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत
मध्यप्रदेश के धार जिले में कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2017-08-17 13:35 GMT
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। धामनोद थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम ढ़ापला में रहने वाले रमेश की दो बेटियां पल्लवी और नंदिनी कल शाम बकरियां चराने के लिए खेत की तरफ गईं थीं।
दोनों के काफी देर तक नहीं लौटने पर परिवार के लोग तलाशने के लिए पहुंचे। परिजन ने दोनों बच्चियों को कुएं में डूबा देखा, जिसके बाद देर रात दोनों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिए गए।