सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत
बिहार में अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के झड़काहा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 12:15 GMT
अररिया। बिहार में अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के झड़काहा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के झड़काहा गांव के निकट देर रात ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।