पशुओं पर क्रूरता के आरोप में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 40 पशु बरामद किए हैं

Update: 2017-08-30 12:17 GMT

उज्जैन।  मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 40 पशु बरामद किए हैं। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम भाटखेडी-जावरा रोड पर रतलाम निवासी अशोक भील व रमेश भील को 41 पशुओं को क्रूरतापूर्वक लकडी से मार-मार कर पैदल ले जाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ देर रात पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी मवेशियों को छुड़ाया।
 

Tags:    

Similar News