दिल्ली के 2 विधायकों को मिले 4 से ऊपर अंक : सर्वे
दिल्ली में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शीर्ष पर हैं
नई दिल्ली। दिल्ली में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शीर्ष पर हैं। वहीं पार्टी के अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त सबसे कम लोकप्रिय प्रतीत होते हैं। दिल्ली के मौजूदा विधायकों की लोकप्रियता पर नजर रखने वाली नेता एप ने आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ दिलचस्प निष्कर्ष निकाले हैं।
नेता एप ने इसके लिए रेटिंग निकाली है, जो पिछले दो वर्षों में 6.5 लाख उत्तरदाताओं के वोटों पर आधारित है। यह दर्शाती है कि दिल्लीवासी अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों के प्रदर्शन को कैसे देखते हैं।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास सिर्फ चार विधायक हैं, वहीं आप के 66 विधायक हैं। नेता एप के अनुसार, भाजपा विधायकों का औसत प्रदर्शन 2.4 रहा है, जबकि आप विधायकों का औसत प्रदर्शन 2.51 रहा।
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया रहे, वहीं दूसरे स्थान पर हरि नगर के विधायक जगदीप सिंह का नाम रहा थे जिनकी रेटिंग चार रही।
दिल्ली के केवल दो विधायक ही ऐसे रहे, जिन्हें चार या इससे अधिक की रेटिंग मिली है। तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आप के संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया का रहा, जिन्हें कुल छह में 3.7 रेटिग मिली। जाने-माने चेहरों में सोमनाथ भारती 3.1 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है।
वहीं दूसरी ओर अंबेडकर नगर से आप विधायक अजय दत्त को नेता ऐप उपयोगकर्ताओं द्वारा सबसे कम तवज्जो दी गई। उनके अलावा जिन और विधायकों को कम रेटिंग मिली, उनमें मंगोलपुरी से राखी बिड़लान (आप), मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान (भाजपा), पालम से भावना गौड़ (आप) और रोहताश नगर निर्वाचन क्षेत्र से सरिता सिंह (आप) शामिल हैं।
भाजपा से रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता और विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा को पांच में से 2.6, जबकि राजौरी गार्डन से भाजपा के टिकट पर लड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के मनजिंदर सिंह सिरसा को पांच में से 2.4 रेटिग प्राप्त हुई, जोकि औसत से भी नीचे रहे।
नेता ऐप के मुताबिक, भगवा पार्टी के मुस्तफाबाद के विधायक जगदीश प्रधान, एक अलोकप्रिय विधायक बनें, जिन्हें केवल दो रेटिंग अंक ही प्राप्त हो सके।
नेता ऐप नागरिकों को उनके पसंदीदा नेताओं के लिए वोट करने में सक्षम बनाता है और फिर जब उनकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं, तो ऐप पर अपना वोट बदल देते हैं। अमेरिका की तर्ज पर मतदाताओं की अनुमोदन रेटिंग पर आधारित इस ऐप का लक्ष्य देश में राजनीतिक माहौल को भांपना है।