कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गये जबकि दो जवान घायल हो गये ।;
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गये जबकि दो जवान घायल हो गये । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सीरु अमरगढ़ के समीप एक चौकी स्थापित की थी ।
चौकी पर तैनात दल ने एक वाहन को जांच के लिये रोका, तभी उसमें सवार आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं । मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जिनकी पहचान अजहरुद्दीन उर्फ गाजी उमर और सजाद अहमद उर्फ बाबर के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बारामूला पुलिस अधीक्षक(अभियान) शफाकत हुसैन और पुलिस उपनिरीक्षक मोहम्मद मुर्तजा घायल हो गये। मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, एक पिस्तौल, चार हथगोले और अन्य हथियार एवं विस्फोटक बरामद किये गये हैं।
इस बीच स्वयं को आतंकवादी संगठन का प्रवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय मीडिया को फोन पर कहा कि सोपोर में हुये मुठभेड़ में उसके दो आतंकवादियों की माैत को संगठन के लिये एक बड़ी क्षति है।उसने बताया कि मृत आतंकवादियों में से एक गाजी उमर पूर्व में पेशे से व्याख्याता था, जो सरकारी सेवा छोड़कर हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था ।