सीलमपुर में इमारत ढहने से 2 की मौत 3 घायल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में पिछली रात एक चार मंजिला इमारत के ढहने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-03 09:52 GMT
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में पिछली रात एक चार मंजिला इमारत के ढहने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये।
सूत्रों के अनुसार दमकल सेवा ने इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद दल को घटनास्थल पर भेज दिया था। दुर्घटना रात 2230 बजे हुयी। आपदा मोचन दल और दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गये है। राहत और बचाव कार्य अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है।
दुर्घटना में घायल तीनों लोगों को जीटीबी अस्पला में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान मोनी(21) और मोहम्मद यासीन(65) के रूप में हुयी है।
इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।