कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में 2 घायल
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में बुधवार को दो युवक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घायल युवकों की हालत स्थिरत बताई गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-27 23:38 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में बुधवार को दो युवक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घायल युवकों की हालत स्थिरत बताई गई है। दोनों को श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट हास्पिटल में विशेष इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रपटों के अनुसार, सुहैल भट और फैजान अहमद नामक दो युवक कुलगाम जिले के कुगर गांव में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया था, और इसी दौरान संघर्ष हुआ।
कुलगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरिंदरपाल सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस को रपट मिली है कि दो युवक पेलेट से जख्मी हुए हैं, जबकि स्थानीय निवासियों ने दावा किया है कि दोनों को गोली लगी है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है कि दोनों युवक कैसे जख्मी हुए्र।