उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दो करोड़ सीटें बढ़ेंगी :राष्ट्रपति कोविंद
सरकार उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए अगले पांच साल में दो करोड़ सीटें बढ़ाएगी और स्व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 50 हज़ार स्टार्ट अप उपलब्ध करवायेगी;
नयी दिल्ली। सरकार उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए अगले पांच साल में दो करोड़ सीटें बढ़ाएगी और स्व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 50 हज़ार स्टार्ट अप उपलब्ध करवायेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रधनमंत्री इननोवेटिब लर्निंग प्रोग्राम शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा,“मेरी सरकार, देश की उच्च शिक्षा प्रणाली में सीटों की संख्या को वर्ष 2024 तक डेढ़ गुना करने के लिए प्रयासरत है। इस पहल से युवाओं के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में दो करोड़ अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इससे उन्हें नियुक्ति तथा शिक्षा के क्षेत्र में और अवसर प्राप्त हो सकेंगे।”
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध कार्य को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस प्रयास को और सशक्त बनाने के लिए ‘नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ स्थापित करने का प्रस्ताव है। यह प्रस्तावित फाउंडेशन, केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों, विज्ञान प्रयोगशालाओं, उच्च शिक्षण संस्थानों और औद्योगिक संस्थानों के बीच सेतु का काम करेगा।
इसके अलावा विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में भारत के अनेक संस्थान अपना स्थान बना सकें, इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता तथा वित्तीय योगदान के जरिए प्रेरित किया जा रहा है।