पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
बिहार के सिवान जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव से पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया;
सिवान। बिहार के सिवान जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव से पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने यहां बताया कि जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र में आठ आपराधिक मामलों में नामजद अपराधी गोलू सिंह को करीब दो-ढाई महीने पहले गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने माधोपुर गांव में छापेमारी की थी। बचने के लिये गोलू और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए।
श्री झा ने बताया कि इसके बाद से पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लगातार छापेमारी करती रही। इसी क्रम में आज सूचना मिली कि गोलू और उसके सहयोगियों को छोटपुर गांव में देखा गया है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर गोलू सिंह और नन्हे सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालांकि इस कार्रवाई में दो अन्य अपराधी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस, एक किलो बारूद, दो मैगजीन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।