पिकअप वैन लूटकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार के सुपौल जिले में भपटियाही थान क्षेत्र के गढ़िया गांव में आज पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को हथिहार के साथ गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-20 01:18 GMT

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में भपटियाही थान क्षेत्र के गढ़िया गांव में आज पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को हथिहार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-57 पर नारायणपुर गांव के निकट अपराधियों ने फूल गोभी लदे एक पिकअप वैन को हथियार के बल पर लूट लिया था। इस सिलसिले में वैन चालक मो. सिकंदर ने भपटियाही थाने में एक मामला दर्ज कराया था ।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इसी संदर्भ मे गढ़िया गांव में छापेमारी कर वैन लूटकांड में शामिल रवींद्र कुमार यादव और मिथिलेश कुमार यादव गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, नौ कारतूस तथा लूटा गया पिकअप वैन भी बरामद किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News