तालाब में डूबने से 1 बच्ची समेत 2 की मौत
राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां तहसील में आज एक बच्ची और उसके भाई की तालाब में डुबने से मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-29 12:21 GMT
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां तहसील में आज एक बच्ची और उसके भाई की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार पूजा कंवर और उसका भाई भवानी सिंह सवेरे बकरियां चराने के लिये ओसियां के बालो की ढाणी गये थे।
जहां समीप ही तालाब देखकर पूजा वहां गयी और पावं फिसलने के कारण तालाब के गहरे पानी में चली गयी। उसे बचाने के प्रयास में उसका भाई भवानी सिंह भी तालाब में उतर गया और गहरे पानी में चले जाने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
आसपास बकरियां चरा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों के शवों काे पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।