नर्मदा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में दो बच्चों की नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी है। ;

Update: 2017-02-25 13:09 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में दो बच्चों की नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नौ वर्षीय ध्रुव मानकर और उसके पड़ोस में रहने वाले आठ वर्षीय शुभम पाटीदार की नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु ही गयी।

गोताखोरों ने उनके शव आज छोटा बड़दा स्थित नर्मदा नदी से ढूंढ निकाले।दोनों कल दोपहर शिव डोला का चल समारोह देखने निकले थे।शाम को घर नहीं लौटने पर उन्हें खोजना आरम्भ किया गया था।

आज नर्मदा तट पर उनके कपड़े दिखायी देने पर गोताखोरों ने तलाश आरम्भ की।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
 

Tags:    

Similar News