बस की टक्कर से 2 भाईयों की मौत

  मध्यप्रदेश के इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के भोला राम उस्ताद मार्ग पर एक बस ने एक बाइक पर सवार दो भाइयों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी है।;

Update: 2018-01-28 15:08 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के भोला राम उस्ताद मार्ग पर एक बस ने एक बाइक पर सवार दो भाइयों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात तेज गति जा रही एक बस के नीचे आकर बाइक सवार सुनील राय और पवन राय दोनों निवासी सिलिकॉन सिटी राउ की मौत हो गयी।

हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटनाग्रस्त अनियंत्रित बस सड़क किनारे लगे एक खम्बे पर चढ़ गयी। राहगीरों ने बस चालक और परिचालक को बस से निकालकर उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय पहुचाया। बताया गया हैं कि घटना के समय बस खाली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Tags:    

Similar News