साइबर सेनानी ग्रुप में गलत वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिसकर्मी समेत 2 गिरफ्तार

बिहार के बक्सर ज़िले में साइबर सेनानी ग्रुप में गलत वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है;

Update: 2020-04-06 09:51 GMT

बक्सर। बिहार के बक्सर ज़िले में साइबर सेनानी ग्रुप में गलत वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार की सुबह सोनवर्षा के रहने वाले शम्भू पटेल ने सोनवर्षा पुलिस आउट पोस्ट द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में एक गलत वीडियो अपलोड कर दिया। इसके बाद नावानगर थाना के जमादार संतोष कुमार ने वीडियो को नावानगर थाना द्वारा बनाए गए सेनानी ग्रुप में डाल दिया। जब इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को मिली तब उन्होंने नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को जमादार सन्तोष कुमार और युवक शम्भू पटेल पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

सूत्रों ने बताया कि संतोष कुमार और शंभू पटेल पर मामला दर्ज करने के बाद कल रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी व्हाट्सएप ग्रुप अथवा किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार का गलत वीडियो या कोई पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ पुलिस साइबर अपराध मामले के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करेगी

Full View

Tags:    

Similar News