यूपी के बसपा नेता हत्या मामले में दिल्ली में 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम शाहनवाज अंसारी (अंसारी गैंग लीडर) और जब्बार हैं;

Update: 2019-10-13 00:03 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम शाहनवाज अंसारी (अंसारी गैंग लीडर) और जब्बार हैं। दोनों कांट्रैक्ट किलर और शार्प शूटर हैं। इन दोनों पर यूपी के एक बसपा नेता और उसके भतीजे की हत्या का आरोप है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाह ने आईएएनएस को शनिवार को बताया, "इन दोनों ने नजीबाबाद (यूपी) में बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भतीजे शादाब की हत्या कर दी थी। तभी से यह दोनों बदमाश फरार थे।"

आरोपियों के पास से पुलिस को दो असलहा और कारतूस भी मिले हैं। दोनों को 11 अक्टूबर को दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने इसी साल 25 मई को दोहरे हत्याकांड को दिन दहाड़े अंजाम दिया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News