अस्पताल में चोरी 2 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकडे गए आरोपी

22 सितंबर को प्रज्ञा हास्पिटल के स्टोर रूम का ताला का चाबी चोरी कर चाबी से स्टोर रूम खोलकर मशरूका एक नग ड्रील मशीन एक नग वाटर कुलर कम्प्रेशर दो नग स्ट्रेचर चक्का एक नग हथौडा एवं कुछ चाबी का गुच्छा कुल कीमती करीबन 15,000. रूपये को चोरी कर ले गया था;

Update: 2022-11-04 18:35 GMT

रायपुर। 22 सितंबर को प्रज्ञा हास्पिटल के स्टोर रूम का ताला का चाबी चोरी कर चाबी से स्टोर रूम खोलकर मशरूका एक नग ड्रील मशीन  एक नग वाटर कुलर कम्प्रेशर  दो नग स्ट्रेचर चक्का  एक नग हथौडा एवं कुछ चाबी का गुच्छा कुल कीमती करीबन 15,000. रूपये को चोरी कर ले गया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो को पहचानकर दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर मेमोरंडम के आधार पर उक्त मशरूका बरामद किया गया। 

न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायिक हिरासत में  जेल भेज दिया गया हैं।

Full View

Tags:    

Similar News