वैशाली में 189 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बिहार में वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 189 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।;

Update: 2020-02-27 13:18 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 189 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सराय थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में पंपिंग सेट केबिन में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कल देर रात छापेमारी कर केबिन से 139 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि इस कार्रवाई में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसी तरह गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मिथुन सिंह के बंद पड़े मकान में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में मकान से 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। दोनों स्थानों से बरामद की गई शराब हरियाणा निर्मित है। पुलिस धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News