हिमाचल में कोरोना के 188 नए मामले, 314 लोग हुए स्वस्थ, पांच की मौत
हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है और 188 नए मामले आए हैं तथा 314 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे;
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है और 188 नए मामले आए हैं तथा 314 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि शिमला, सिरमौर, उना, कांगड़ा और मंडी जिलों में एक एक कोरोना मरीज की मौत हुई है जिससे राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3437 हो गया है। राज्य में कोरोना से अब तक कांगड़ा जिले में 1025, शिमला 596, बिलासपुर 76, चंबा 141, हमीरपुर 252, किन्नौर 37, कुल्लू 154, लाहौल स्पीति 17, मंडी 384, सिरमौर 207, सोलन 309 और उना 239 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के बिलासपुर जिले से 16, चम्बा 21, हमीरपुर 11, कांगड़ा 19, किन्नौर 0, कुल्लू 18, लाहौल-स्पीति छह, मंडी 28, शिमला 36, सिरमौर छह, सोलन में 12 और उना से कोरोना के 15 नये मामले आए हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़ कर 200751 हो गया है। इनमें से 2276 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 195055 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।