धमतरी जिले में बारिश से 182 मकान क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले 2 दिनों से हुई अनवरत बारिश के चलते जिले के चारों तहसीलों में 182 मकान आंशिक एवं पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गए हैं।;

Update: 2020-08-28 17:02 GMT

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले 2 दिनों से हुई अनवरत बारिश के चलते जिले के चारों तहसीलों में 182 मकान आंशिक एवं पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

राजस्व विभाग ने निरीक्षण के बाद प्रशासन तक रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मगरलोड तहसील के ग्राम भेंडरी में तीन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें निवासरत 8 सदस्य बेघर हो गए। उन्हें सामाजिक भवन एवं सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। बारिश से धमतरी तहसील में 60 मकान, कुरुद तहसील में 55 मकान, नगरी तहसील में 19 मकान तथा मगरलोड तहसील में 58 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं‌‌। धमतरी तहसील में 13.40 हेक्टेयर तथा कुरुद तहसील में 15 हेक्टेयर की फसल को क्षति पहुंची है।

Full View

Tags:    

Similar News