पीटीआई के 18 अघोषित बैंक खातों का खुलासा हुआ
पाकिस्तान में सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ(पीटीआई) के देश में कम से कम 18 अघोषित बैंक खाते हाेने का खुलासा हुआ;
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ(पीटीआई) के देश में कम से कम 18 अघोषित बैंक खाते हाेने का खुलासा हुआ है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान(एसबीपी) की ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग को सौंपे एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।
रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि देश के विभिन्न शहरों में पीटीआई के 26 बैंक खाते हैं , लेकिन इनमें से केवल आठ खाते ही घोषित किये गये हैं । शेष 18 खातों का पीटीआई की ओर से चुनाव आयोंग को प्रस्तुत वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में कोई उल्लेख नहीं किया गया है जिसके कारण इन्हें फर्जी अथवा अवैध खातों की श्रेणी में रखा गया है।
वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान द्वारा प्राधिकार और सत्यापन के साथ चुनाव आयोग को सौंपा गया है।
दूसरी तरफ पार्टी ने दावा किया है कि चुुनाव आयोग को सभी खातों की जाानकारी सौंप दी गयी है।