18 शहरों को मॉडल शहर के रुप में विकसित किया जायेगा: महेश्वर हजारी

बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने आज कहा कि राज्य के 18 शहरों को मास्टर प्लान के तहत मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा;

Update: 2017-06-26 13:43 GMT

समस्तीपुर। बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने आज कहा कि राज्य के 18 शहरों को मास्टर प्लान के तहत मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा। 

 हजारी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के 18 चयनित शहरों को मॉडल शहर बनाने के उद्देश्य से सूची तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मास्टर प्लान योजना की मंजूरी देने के बाद इन शहरों को मॉडल शहर बनाया जायेगा। 

मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के तहत जिन जिलों का चयन किया गया है उनमें राजधानी पटना के अलावे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, आरा , बिहारशरीफ , छपरा ,बेगूसराय, कटिहार, दरभंगा, राजगीर, मसौढ़ी ,सासाराम ,सहरसा ,पूणियां, अररिया, बेतिया और किशनगंज शामिल हैं । 

Tags:    

Similar News