मराठवाड़ा में कोरोना के 1741 नए मामले
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1741 नए मामले सामने आए है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-11 09:39 GMT
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1741 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 32 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
आठ जिलों में औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है और 437 नए मामले सामने आए है। वहीं लातूर में पांच मौत और 347 मामले, उस्मानाबाद में पांच मौत और 182 मामले, बीड में चार मौत और 110 मामले, नांदेड़ में तीन मौत और 327 मामले, परभणी में एक मौत 140 मामले, जालना में एक मौत, 133 मामले तथा हिंगोली में 65 मामले सामने आए है।