जम्मू कश्मीर में कोरोना के 172 नए केस

जम्मू-कश्मीर के गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 172 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि 92 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई;

Update: 2021-03-26 07:29 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 172 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि 92 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा, "नए मामलों में 41 जम्मू में और 131 कश्मीर में हैं।"

जम्मू-कश्मीर में अब तक 1,29,203 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 1,25,627 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,983 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या 1,593 है। जिनमें से 384 जम्मू से और 1,209 कश्मीर से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News