मराठवाड़ा में कोरोना के 1705 नए मामले

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1705 नए मामले सामने आए और इस दौरान 46 लोगों की मौत हुई है।;

Update: 2020-09-12 09:59 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1705 नए मामले सामने आए और इस दौरान 46 लोगों की मौत हुई है।

आठ जिलों में नांदेड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है और 396 नए मामले सामने आए है। वहीं औरंगाबाद में 10 मौत और 423 मामले, बीड में सात मौत और 156 मामले, उस्मानाबाद में छह मौत और 192 मामले, लातूर में पांच मौत और 295 मामले, परभणी में चार मौत 83 मामले, हिंगोली में दो मौत 90 मामले तथा जालना में 70 मामले सामने आए है।

Full View

Tags:    

Similar News