17 कछुए बरामद कर नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और मुहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी कर ले जाये जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 17 कछुए बरामद कर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 11:31 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और मुहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी कर ले जाये जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 17 कछुए बरामद कर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल के रुपंदेही जिले के मुर्गी हवा क्षेत्र के सिसई गांव निवासी राममिलन कल रात कछुओं को बोरे में भरकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पास कर रहा था कि निरंजनपुर गांव के पास एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि बरामद कछुआें में एक 20 नाखून वाला काला, दो लाल और 14 भूरे रंग के शामिल थे। जिनकी नेपाल में बड़ी मांग है।उन्होंने बताया कि राम मिलन को वन्य जीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बरामद कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया।