मोबाइल लुटेरों से 17 मोबाइल जब्त

थाना फेस 2 पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि ये मोबाइल लुटेरे दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था;

Update: 2017-12-30 15:11 GMT

नोएडा। थाना फेस 2 पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि ये मोबाइल लुटेरे दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था। जिसका नोएडा पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें नोएडा पुलिस ने 17 मोबाइल, 2 वाहन बरामद किए हंै। साथ ही ये लुटेरे आधा दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजित, अमित, धर्मेंद्र, अतुल, राजा कुमार, अमित शुक्ला, राजीव व अज्जू है। गिरोह को पुलिस ने नोएडा के ककराला बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में अधिकारी का कहना है कि ये गिरोह मोबाइल चोरी और लूट किया करते थे। जिनसे पुलिस ने 17 मोबाइल, छह चाकू, 2 वाहन बरामद किए है। साथ ही उनका कहना है कि ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था। जिसका फेस-2 पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

गूगल मैप की मदद से पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

शातिर चोरों को पकड़ने के लिए शहर की पुलिस तकनीकी का भी सहारा ले रही है। दरअसल, 24 थाना पुलिस ने गूगलमैप और मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी 31/25 चौराहे से की है और इनके पास से पुलिस ने दो अपाची सहित तीन मोबाइल एक कट्टा व एक चाकू बरामद किए हैं। वहीं इन पांचों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर इन पांचों को जेल भेज दिया है। इन शातिर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को पहले खुद सादा कपड़ो में आना पड़ा और फिर गूगलमैप सहित सबसे ज्यादा घटने वाली जगहों को चिन्हित कर मुखबिर की सहायता लेते हुए इन्हें गिरफ्तार किया। 

Tags:    

Similar News