पंजाब में पेट्रोल पंप से 17 लाख रुपये की लूट

। पंजाब के दोदा गांव के पास डिफेंस रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 17 लाख रुपये की नकदी लूटी और गोली मारकर एक कर्मचारी को घायल कर दिया;

Update: 2018-01-18 12:55 GMT

सिरसा । पंजाब के दोदा गांव के पास डिफेंस रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 17 लाख रुपये की नकदी लूटी और गोली मारकर एक कर्मचारी को घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कल शाम डिफेंस रोड पर स्थित हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली निवासी जीवन बंसल के पेट्रोल पंप तिलक मोटर्स पर तीन नकाबपोश लुटेरे आए और पिस्तौल की नोक पर कर्मचारियों से नकदी छीन ली। 

कर्मचारियों ने बताया कि नकाबपोशों ने आते ही पिस्तौल निकाल ली और गोलियां चलाना शुरू कर दी। एक कर्मचारी मुलायम ने अपने बचाव में कुर्सी आगे कर दी। पहली गोली कुर्सी में लगी जबकि दूसरी गोली उसके गले में लग गई। लुटेरे नकदी लेकर फरार हो गए।

मुलायम को उसके साथी कर्मचारियों ने पहले सरकारी अस्पताल अबोहर में दाखिल करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट भेज दिया गया। 

घटना के समय डबवाली से एक कर्मचारी पेट्रोल पम्प से नकदी लेने आया था लेकिन जब वह पहुंचा उसी समय इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। मार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए है। पुलिस प्रशासन परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में एक दल गठित कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News