मैनपुरी में तेज रफ्तार बस के पलटने से 17 लोगों की मौत, 35 घायल
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार बस के पलटने से 17 लोगों की मृत्यु हो गई और 35 घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-13 10:37 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार बस के पलटने से 17 लोगों की मृत्यु हो गई और 35 घायल हो गये ।
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही तेज रफ्तार बस इटावा-मैनपुरी मार्ग पर कीरतपुर चौकी के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई ।
हादसे में 17 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 35 घायल हो गये। उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है जबकि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है ।